Sunday, December 7, 2025

घुमक्कड़ जीवन की अभिलाषा (Dream of a Traveller)

घुमक्कड़ जीवन की अभिलाषा (Dream of a Traveller)



मैं चाहता हूं जीना बंजारों सा एक जीवन
दिल आवारगी में मस्त और बहकते कदम।
कोई ठिकाना भी न होे, कहीं ठहरना भी न हो
अनजान उन राहों पर कहीं रुकना भी न हो।
न समय पहरेदार हो, न कोई सरहद ही पास हो
बस अगर कुछ हो तो उनसे मिलने की प्यास हो।
कैमरे में हर लम्हा कैद करते हुए चलूं
जो भी मिले सबको दामन में समेटते चलूं।
मंजिल दिखे तो बस जल्दी से दौड़ लगाऊं।
रास्ते पुकारे तो बस वहीं पर रुक जाऊं।
शुरुआत हो उस सफर की, पर अंत न हो कहीं
आसामन मेरा हो और मेरी ही हो पूरी जमीं।

No comments:

Post a Comment